निर्माणाधीन पुल में मानकों की अनदेखी का आरोप
ग्रामीणों ने एनटीपीसी विंध्याचल से निर्माण कार्य की जांच कराने की किया मांग
शक्तिनगर/सोनभद्र। शिवाजी नगर के पास निर्माणाधीन पुल में मानकों की अनदेखी किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना द्वारा निर्माणाधीन इस पुल के उपयोग में लाई जा रहीं सामग्रियों की जांच के लिए क्षेत्रीय लोगों ने परियोजना के अधिकारियों से मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि शक्तिनगर से विंध्यनगर की ओर शिवाजी नगर होते हुए एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के मटवई गेट से राहगीर आते-जाते हैं। शिवाजी नगर के पास स्थित पुल कई वर्षों से जर्जर अवस्था में होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में पुल के उपर से पानी बहने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। जनहित की इस समस्या को काफी गंभीरता से लेते हुए एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना ने पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया। आरोप है कि पुल निर्माण कार्य में घटिया किस्म के सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है। शिवाजी नगर के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध कमाई के चक्कर में घटिया किस्म के सामग्रियों से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने परियोजना के अधिकारियों से पुल निर्माण कार्य केे उपयोग में लाई जा रहीं सामग्रियों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है।
Delhi 34 news report by Sangam Pandey
!doctype>


0 Comments