विधायक खेल महाकुंभ में छठवें दिन छह टीमों के बीच हुआ मुकाबला
सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के छठवें दिन कैनवस क्रिकेट का मुकाबला छह टीमों के बीच हुआ। कड़ाके की ठंड खिलाड़ियों की गर्मी के आगे हारती नजर आई।
मैच का पहला मुकाबला इंद्रपुरी कालोनी और संतजेवियस के बीच सहकारी बैंक के चेयरमैन बलदेव सिंह ने टास कराकर किया। संत जेवियर्श की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में तीन विकेट खोकर 62 रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाब में इंद्रपुरी कालोनी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 3 ओवर में 9 विकेट से इस मैच को जीत लिया। दूसरा कैनवास क्रिकेट मैच का मुकाबला भाजपा युवा मोर्चा और बनारस पाली व हर्ष चिल्ड्रेन के बीच सोनभद्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई गणेश अग्रवाल ने टास कराकर शुरू कराया। भाजपा युवा मोर्चा की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । युवा मोर्चा की तरफ से ओपनर बल्लेबाज प्रदीप ने 25 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 70 रनों की पारी खेली। जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस पाली व हर्ष चिल्ड्रेन की टीम ने अपने आठवें ओवर में ही इस मैच को 7 विकेट से जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह बनाई। तीसरा कैनवस क्रिकेट मैच आदर्श स्कूल की टीम और बैठीगांव टीम के बीच पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा व भाजपा जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने टास कराकर शुरू कराया। आदर्श स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 64 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैठीगांव की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए छठवें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर आगामी मैचों में अपनी जगह बनाई। इसी तरह अन्य मैच भी खेले गए। मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे ,संत कीनाराम के प्राचार्य डा गोपाल सिंह, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, डा पियूष श्रीवास्तव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री संतोष शुक्ला , भाजपा वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, मनोज सोनकर, प्रभात पटेल, विपिन तिवारी, निशांत पटेल , विकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
!doctype>

0 Comments