ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 


कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश 


सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक किया। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड में रैंकिंग में कमी व धान खरीद में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि धान खरीद के लिए कृषकों को क्रय केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। 

डीएम ने कहा कि रिटायरमेन्ट कर्मचारियों के देयक का भुगतान समय से किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। कहा कि शासन द्वारा निर्धारित महीने के अनुरूप लक्ष्य वसूली के कार्य में तेजी लायी जाए।इस कार्य में शिथिलता बरतने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए, जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पाएं, इसका भी ध्यान दिया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार में बिकने वाले खाद्य सामग्री की जॉच कराते रहें, ताकि किसी प्रकार प्रकार की मिलावटी की स्थिति न आने पाए। मौके पर अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Delhi 34 news report by Sangam Pandey

Post a Comment

0 Comments