मुख्य विकास अधिकारी ने आकांक्षी जनपद विकास कार्यों की समीक्षा की
टीकाकरण और महिला साक्षरता पर दिया विशेष जोर
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास से संबंधित विभिन्न सूचकों की प्रगति को विस्तार से परखा उन्होंने स्वास्थ्य और पोषण विभाग को आपसी समन्वय बढ़ाते हुए गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं से संबंधित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत संतृप्त करने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि जो लाभार्थी अब तक योजनाओं से वंचित रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल स्वास्थ्य और पोषण की योजनाओं में नियमित रूप से सम्मिलित किया जाए। टीकाकरण की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आमजन को टीकाकरण की तिथि और समय के प्रति जागरूक करें ताकि सभी लक्षित बच्चों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। साथ ही, जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आँगनबाड़ी केंद्रों पर सभी उपकरण और सामग्री उपयोग में लाने योग्य और व्यवस्थित रहे तथा खराब उपकरणों को तत्काल सही कराया जाए।
शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्तर पर हुए शत-प्रतिशत नामांकन पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन साथ ही उच्च प्राथमिक से माध्यमिक कक्षाओं में छात्रों के प्रवेश को भी पूर्ण करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को आगामी सत्र के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। जनपद की महिला साक्षरता दर को बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने 15 वर्ष से ऊपर की निरक्षर महिलाओं को श्उल्लास ऐपश् पर पंजीकृत करने और मार्च 2026 में होने वाली श्नव भारत साक्षरता अभियानश् परीक्षा में उन्हें प्रतिभाग कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त, विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय, बिजली और पेयजल की सक्रियता हेतु संबंधित विभागों को पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
बैठक में कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि वे किसानों के साथ बैठक कर मृदा परीक्षण के लाभ से अवगत कराएं, सैम्पल की जांच कर उन्हें खाद-बीज का मार्गदर्शन दें और सूक्ष्म सिंचाई उपकरणों की उपलब्धता के प्रति जागरूकता फैलाएं ताकि सीमित जल संसाधनों में अधिक उत्पादन करने की क्षमता विकसित करे सकें। जिला उद्यान अधिकारी को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने एवं सूक्ष्म सिंचाई से संबंधित सूचक में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के संबंध में स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया गया है। समावेशन की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अग्रणी बैंक मैनेजर को बैंकों में केंद्र सरकार की पेंशन, बीमा और ऋण योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा दावा निस्तारण को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए। अंत में, मुख्य विकास अधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं के समाधान हेतु एक प्रभावी एक्शन प्लान बनाकर कार्य करें, जिससे जनपद और ब्लॉक स्तर पर लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके और विकास रैंकिंग में भी अपेक्षित सुधार सुनिश्चित हो।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments