प्रेरणा दिवस पर समूह सखियों को दी गयी जानकारी
करमा/सोनभद्र। उ, प्र, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मंगलवार को विकासखंड करमा सभागार में प्रेरणा दिवस के अवसर पर 85 समूहों से जुड़ी समूह सखियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त स्वत रोजगार एन, आर, एल, एम, सरिता सिंह ने समूह सखियों को लखपति आजिविका रजिस्टर फीडिंग के बारे में जानकारी दी। और कहा कि जिन समूहों के खाते अभी तक नहीं खुल पाए हैंवे लोग खाता खुलवाते हुए लोकोसएप पर फीड करें। उन्हें।प्रोजेक्टर के माध्यम से डाटा फीडिंग करने की जानकारी दी गई। जिला मिशन प्रबंधक एम, जी, रवि, ने संबोधित किया। उक्त अवसर परखण्ड विकास अधिकारी गुरुशरन श्रीवास्तव, अनंत कुमार सिंह, रंजना, जगदीश चंद, जितेंद्र कुमार, समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
Delhi 34 news report by chandra mohan Shukla
!doctype>


0 Comments