विशाखापट्टनम से बनारस, अयोध्या को पैदल निकले तीन श्रद्धालु
सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रासपहरी में बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर आंध्र प्रदेश से पैदल यात्रा पर 1 दिसंबर को निकले तीन श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग एक साइकिल के साथ पैदल ही निकले है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के 39 वर्षीय राजेश, 63 वर्षीय नागेश्वर राव, 58 वर्षीय महिला जी.लक्ष्मी ने बताया कि हम लोग पैदल ही विशाखापट्टनम से बनारस के काशी विश्वनाथ सहित अन्य मंदिरों में एवं अयोध्या जाकर राम मंदिर में दर्शन करेंगे। तीनों श्रद्धालु जब रासपहरी गांव पहुंचे तो क्षेत्र के समाजसेवी प्रशांत दुबे और ग्रामीण हरिकिशुन गोड़, दयाराम, किशन लोग आश्चर्य चकित हुए और उनसे पूछा कि आप लोग पैदल ही जांएगे तो उन्होने हंसते हुए कहा कि हां हम लोगों की आस्था भगवान मंे है, इसलिए हम लोग इस मुकाम तक पैदल ही पहुंचेगे। उसके बाद समाजसेवी प्रशांत दुबे ने उनको नए वर्ष की शुभकामना देते हुए उनके गंतव्य को जाने के लिए कहा और वे लोग निकल गए।
Delhi 34 news report by Sangam Pandey
!doctype>

0 Comments